अंतरराष्ट्रीय
एलन मस्क की इन दो कंपनियों ने एपल और ओपनएआई पर क्यों किया केस?
26-Aug-2025 9:55 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की दो कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर एपल और ओपनएआई पर मुक़दमा दायर किया है.
उनका आरोप है कि एपल और ओपनएआई ने संभावित प्रतिस्पर्द्धियों से ख़तरा रोकने के लिए अवैध रूप से गठजोड़ किया है.
अमेरिका में एक्स और एक्सएआई ने एपल के उस क़दम के ख़िलाफ़ मुक़दमा किया है, जिसके तहत उसने ओपनएआई के चैटबॉट को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल कर लिया है.
एक्स का कहना है कि ये प्रतिस्पर्द्धा नियमों का उल्लंघन है.
एक्स के मालिक एलन मस्क दो बड़ी कंपनियों के ख़िलाफ़ ऐसी ही शिकायत इस महीने की शुरुआत में कर चुके हैं. उनका कहना है कि एपल अपने स्टोर पर ओपनएआई की रैकिंग भी बढ़ा रहा है जो ग़लत है.
एपल ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की. वहीं ओपनएआई ने कहा कि यह मुक़दमा 'मस्क की ओर से की जा रही लगातार परेशानियों के पैटर्न' के अनुरूप है.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


