अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद कहा.
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "हम शांति और संवाद के प्रति भारत के समर्पण की सराहना करते हैं."
उन्होंने कहा, "आज जब पूरी दुनिया इस भयानक युद्ध को सम्मानजनक और स्थायी शांति के साथ ख़त्म करने की कोशिश कर रही है, तो हमें भारत के योगदान की उम्मीद है."
रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से ज़्यादा समय से युद्ध चल रहा है.
हालांकि अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देश इस संघर्ष को रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.
पिछले दिनों अमेरिका के अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर बात हुई थी.
इसके बाद ट्रंप और यूरोपियन यूनियन में शामिल देशों के बीच भी इस मुद्दे पर बात हुई थी. लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ज़ेलेंस्की के बीच इस मुद्दे पर पहले भी कई बार बात हो चुकी है.
भारत ने इसका शांतिपूर्ण हल निकालने की अपील की है. (bbc.com/hindi)


