अंतरराष्ट्रीय
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा है कि अमेरिका के साथ मौजूदा स्थिति का 'समाधान नहीं' है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ईरान अमेरिका के दबाव के आगे कभी नहीं झुकेगा.
ख़ामेनेई का ये बयान ऐसे समय आया है, जब पश्चिमी ताक़तों के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर टकराव जारी है.
इसराइल और अमेरिका ने जून में ईरान की न्यूक्लियर साइटों पर बमबारी की थी. इसके बाद ईरान ने अमेरिका के साथ अपनी परमाणु वार्ता को निलंबित कर दिया था.
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और यूरोप के नेता अगले हफ़्ते मुलाक़ात करने वाले हैं. हालांकि इस बैठक में अमेरिका शामिल नहीं होगा.
फ़्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान वापस परमाणु वार्ता के लिए तैयार नहीं होता है, तो वे उसके ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों को फिर से लागू किया जा सकता है. (bbc.com/hindi)


