अंतरराष्ट्रीय
रूसी अधिकारियों ने बताया है कि रूस के पश्चिमी कुर्स्क में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग को बुझा दिया गया है और वायु रक्षा प्रणाली ने एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है.
मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर प्लांट के अकाउंट से की गई पोस्ट में कहा गया कि ड्रोन के गिरते ही उसमें विस्फोट हो गया और एक ट्रांसफ़ॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन विकिरण का स्तर सामान्य था और कोई हताहत नहीं हुआ.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन 24 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जिसे 1991 में सोवियत संघ से देश की स्वतंत्रता की घोषणा का प्रतीक माना जाता है.
संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने बार-बार रूस और यूक्रेन दोनों से युद्ध के दौरान परमाणु प्रतिष्ठानों के आसपास अधिकतम संयम बरतने का आह्वान किया है.
यूक्रेन ने कुर्स्क में परमाणु स्थल पर हमले के संबंध में रूस के आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की है. यह वह क्षेत्र है जहां पिछले साल यूक्रेनी सैनिकों ने रूसियों के ख़िलाफ़ अप्रत्याशित सैन्य आक्रमण किया था. (bbc.com/hindi)


