अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप की चेतावनी- दो हफ़्तों में रूस-यूक्रेन युद्धविराम न हुआ तो अमेरिका लेगा बड़ा फ़ैसला
23-Aug-2025 9:07 AM
ट्रंप की चेतावनी- दो हफ़्तों में रूस-यूक्रेन युद्धविराम न हुआ तो अमेरिका लेगा बड़ा फ़ैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर अगले दो हफ़्तों में यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं होती है, तो वह रूस पर कड़े प्रतिबंध या टैरिफ़ लगाने का बड़ा निर्णय लेंगे.

ट्रंप का यह बयान 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई उनकी मुलाक़ात के एक सप्ताह बाद सामने आया है.

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, "मैं जल्द ही निर्णय लेने जा रहा हूं. यह एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय होगा, चाहे वह बड़े पैमाने पर प्रतिबंध हों, टैरिफ़ हों या दोनों हों. या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि यह अमेरिका की नहीं, आपकी लड़ाई है."

उन्होंने यूक्रेन में हाल ही में एक अमेरिकी कारख़ाने पर हुए रूसी हमले पर नाराज़गी जताई. इस हमले से फ़ैक्ट्री में आग लग गई थी और कई कर्मचारी घायल हुए थे.

ट्रंप ने कहा, "मैं इससे ख़ुश नहीं हूं, और न ही युद्ध से जुड़ी किसी भी चीज़ से,"

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "रूस-यूक्रेन युद्ध में जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं ख़ुश नहीं हूं.अगले दो हफ़्तों में साफ़ हो जाएगा कि यह किस दिशा में जाएगा."

ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच सीधी मुलाक़ात की वकालत की.

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि दोनों नेता एक साथ बैठें. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो मुझे देखना होगा कि ऐसा क्यों हुआ."

उन्होंने दावा किया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने सात युद्ध रोके और तीन संभावित युद्धों को टाल दिया है.

ट्रंप ने कहा, "मुझे इस युद्ध से कोई ख़ुशी नहीं है. अगले दो हफ्तों में हमें पता चलेगा कि यह मामला किस दिशा में बढ़ता है."

इससे पहले 18 अगस्त को राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे थे ताकि जंग ख़त्म करने के प्रयासों पर चर्चा की जा सके.

ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद ट्रंप ने बताया था कि उन्होंने पुतिन-ज़ेलेंस्की बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी है.

हालांकि, 15 अगस्त को अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई शिखर वार्ता के बावजूद रूस और यूक्रेन युद्धविराम पर सहमत नहीं हो पाए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट