अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन के ख़िलाफ़ शाही अपमान और राजद्रोह का मामला ख़ारिज़
22-Aug-2025 11:44 AM
थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन के ख़िलाफ़ शाही अपमान और राजद्रोह का मामला ख़ारिज़

-जोनाथन हेड

थाईलैंड की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा के ख़िलाफ़ शाही अपमान और राजद्रोह के मामले को ख़ारिज कर दिया है.

यह आरोप थाकसिन पर 2015 में निर्वासन में रहते हुए एक दक्षिण कोरियाई अखबार को दिए साक्षात्कार से जुड़ा है. अगर वह दोषी पाए जाते तो उन्हें 15 साल तक की सजा हो सकती थी.

साक्षात्कार में उन्होंने थाईलैंड की शीर्ष शाही सलाहकार संस्था, प्रिवी काउंसिल, पर 2014 के सैन्य तख्तापलट में मदद करने का आरोप लगाया था.

इसी तख्तापलट में उनकी बहन यिंगलक शिनावात्रा की सरकार गिरा दी गई थी.

थाईलैंड का लेसे-मैजेस्टे कानून राजशाही की आलोचना या अपमान को अपराध मानता है.

लेकिन आलोचकों का कहना है कि इसका इस्तेमाल अक्सर कार्यकर्ताओं और राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किया जाता है.

यह फैसला ऐसे समय आ रहा है जब थाकसिन की बेटी और निलंबित प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा भी अदालती कार्रवाई का सामना कर रही हैं.

इस मामले में उन्हें पद से हटाया जा सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट