अंतरराष्ट्रीय

चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में भारत से संबंधों पर क्या कहा
22-Aug-2025 8:48 AM
चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में भारत से संबंधों पर क्या कहा

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन की साझेदारी किसी तीसरे देश के ख़िलाफ़ नहीं है और इससे किसी अन्य देश पर असर नहीं पड़ेगा.

वांग यी ने गुरुवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री इसहाक़ डार के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए टैरिफ़ का असर समय के साथ सामने आएगा लेकिन इससे रूस के साथ भारत की दोस्ती मज़बूत हुई है और चीन के साथ चल रहा तनाव भी कम हुआ है.

वांग यी मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान गए थे और फिर वहाँ से पाकिस्तान. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट