अंतरराष्ट्रीय

116 साल की हुईं दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला
21-Aug-2025 8:15 PM
116 साल की हुईं दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला

एथल कैटरहम दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला हैं और वो 116 साल की हो गई हैं.

एथल कैटरहम इंग्लैंड के सरे में रहती हैं. वह दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित शख्स हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्राज़ील की नन सिस्टर इनाह कैनबरो लुकास के नाम था.

एथल कैटरहम का जन्म 21 अगस्त 1909 को हुआ था.

कैटरहम का जन्म, टाइटानिक हादसे के तीन साल पहले और रूसी क्रांति के आठ साल पहले हुआ था. वो दोनों विश्व युद्धों की गवाह रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट