अंतरराष्ट्रीय

चीन को गोपनीय जानकारियां बेचने के मामले में अमेरिकी नौसेना का नाविक दोषी करार
21-Aug-2025 10:02 AM
चीन को गोपनीय जानकारियां बेचने के मामले में अमेरिकी नौसेना का नाविक दोषी करार

-रेगन मॉरिस

अमेरिकी नौसेना के एक नाविक को चीन को गोपनीय जानकारियां बेचने का दोषी ठहराया गया है.

कैलिफ़ोर्निया में तैनात 25 साल के नाविक जिनचाओ वेई को छह आरोपों में दोषी पाया गया.

इनमें जासूसी, जासूसी की साजिश और अमेरिकी नौसेना के जहाज़ों से जुड़ा गोपनीय डेटा गैरकानूनी तरीके से शेयर करना शामिल है.

जिनचाओ वेई को एक चीनी एजेंट ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने साथ मिलाया था.

अमेरिकी अटॉर्नी ऐडम गॉर्डन ने नाविक दोषी ठहराए जाने के फैसले के बाद कहा, "नाविक ने अमेरिकी सेना के सदस्य के तौर पर उस पर जताए गए भरोसे के साथ गंभीर विश्वासघात किया."

"पैसों के लिए सैन्य जानकारी चीन को बेचकर नाविक न सिर्फ अपने साथियों की ज़िंदगी को खतरे में डाली बल्कि पूरे देश और हमारे सहयोगियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट