अंतरराष्ट्रीय
दुनिया भर में आलोचना के बावजूद इसराइल ने शुरू किया ग़ज़ा पर नियंत्रण का अभियान
21-Aug-2025 8:40 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा सिटी पर कब्ज़ा करने और उसे नियंत्रित करने की योजना के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
सेना के मुताबिक ग़ज़ा सिटी के बाहरी इलाकों पर उसका नियंत्रण हो चुका है.
एक सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, ज़ैतून और जबालिया इलाकों में सैनिक पहले से ही तैनात हैं ताकि कब्ज़े की तैयारी की जा सके.
इस सैन्य अभियान को मंगलवार को रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने मंज़ूरी दी थी और इसे इस हफ़्ते के आख़िर में सुरक्षा कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा.
फ़लस्तीनी नागरिकों पर होने वाले असर को लेकर इसराइल के इस कदम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ा विरोध हो रहा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ हमास ने इसराइल पर युद्ध विराम समझौते में बाधा डालने और 'निर्दोष नागरिकों के ख़िलाफ़ बर्बर युद्ध जारी रखने' का आरोप लगाया है.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


