अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में बस दुर्घटना में 73 लोगों की मौत, मरने वालों में 17 बच्चे
20-Aug-2025 10:14 AM
अफ़ग़ानिस्तान में बस दुर्घटना में 73 लोगों की मौत, मरने वालों में 17 बच्चे

अफ़ग़ानिस्तान में एक सड़क दुर्घटना में 73 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 17 बच्चे भी शामिल हैं.

तालिबान के एक अधिकारी ने बीबीसी पश्तो को बताया कि इसमें से ज़्यादातर लोग ईरान से निकाले गए अफ़ग़ानी प्रवासियों को ले जा रही बस में सवार थे.

तालिबान के सूचना और संस्कृति निदेशक अहमदुल्ला मुत्तक़ी ने बताया कि काबुल जा रही बस में आग लग गई थी.

बस में सवार सभी लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही इससे टकराने वाले दो वाहनों में सवार दो लोग भी मारे गए.

हाल के महीनों में ईरान ने अपने देश में संघर्ष के कारण भागकर आए अफ़ग़ानियों को देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया बढ़ा दी है.

1970 के दशक से लाखों अफ़ग़ानी ईरान और पाकिस्तान भाग गए हैं.

इसमें 1979 में अफ़ग़ानिस्तान पर सोवियत आक्रमण के दौरान और 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट