अंतरराष्ट्रीय
फ़लस्तीनी सशस्त्र समूह हमास ने ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइल के साथ बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थों के नए प्रस्ताव पर सहमति जताई है.
फ़लस्तीनी समूह के एक सूत्र ने बीबीसी को इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मिस्र और क़तर का यह प्रस्ताव जून में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के दिए गए प्रस्ताव की रूपरेखा पर आधारित है.
इस योजना के मुताबिक, पहले 60 दिनों का युद्ध विराम लागू होगा. इसके बाद हमास बचे हुए 50 इसराइली बंधकों को दो समूहों में रिहा करेगा. इनमें से 20 के जीवित होने की संभावना बताई गई है. इसके बाद स्थायी युद्ध विराम पर बातचीत आगे बढ़ेगी.
हालांकि इसराइल की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है.
पिछले सप्ताह इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि देश किसी भी समझौते को तभी स्वीकार करेगा जब 'सभी बंधकों को एक बार में रिहा कर दिया जाएगा.'
हमास की सहमति की खबरों के बीच जारी एक वीडियो में नेतन्याहू ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की.
उन्होंने केवल इतना कहा कि 'इससे आपको एक ही आभास मिलता है, हमास बहुत दबाव में है.' (bbc.com/hindi)


