अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने रद्द किए 6 हज़ार छात्रों का वीज़ा
19-Aug-2025 8:43 AM
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने रद्द किए 6 हज़ार छात्रों का वीज़ा

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बीबीसी को बताया कि अमेरिकी कानून तोड़ने और निर्धारित अवधि से अधिक रुकने के कारण छह हज़ार से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं.

मंत्रालय के अनुसार, इनमें से अधिकतर मामले नशे में गाड़ी चलाने, चोरी और 'आतंकवाद को समर्थन' से जुड़े थे.

यह कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की कड़ी इमिग्रेशन नीति का हिस्सा है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर भी सख्ती की जा रही है.

हालांकि, विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि 'आतंकवाद को समर्थन' से उनका क्या तात्पर्य है.

ट्रंप प्रशासन ने फ़़लस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों पर भी कार्रवाई की है और आरोप लगाया है कि उन्होंने यहूदी-विरोधी व्यवहार किया.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि छह हज़ार में से चार हज़ार वीज़ा कानून तोड़ने के मामलों में रद्द किए गए. इसके अलावा, 200 से 300 वीज़ा 'आईएनए 3बी के तहत आतंकवाद से जुड़े मामलों' में रद्द किए गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट