अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप से मुलाक़ात के बाद आया ज़ेलेंस्की का बयान, यूक्रेन को 'सुरक्षा गारंटी' पर क्या कहा?
19-Aug-2025 8:42 AM
ट्रंप से मुलाक़ात के बाद आया ज़ेलेंस्की का बयान, यूक्रेन को 'सुरक्षा गारंटी' पर क्या कहा?

यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौते को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाक़ात की.

मुलाक़ात के बाद ज़ेलेंस्की ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ "लंबी और विस्तृत बातचीत" हुई, जिसमें सुरक्षा गारंटी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

उन्होंने बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी का समर्थन किया है. इसके अलावा युद्धबंदियों और नागरिकों की रिहाई पर भी सहमति बनी है.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने के लिए एक बैठक का समर्थन किया है. उन्होंने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार जताया.

उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय बैठक का समर्थन किया जाता है, लेकिन वे त्रिपक्षीय बैठक के लिए भी तैयार हैं. हालांकि उनके और पुतिन के बीच भविष्य में किसी भी वार्ता की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यूरोपीय नेताओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि यह यूरोप और अमेरिका के बीच "एकता का बेहतरीन उदाहरण" है.

इससे पहले 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति वार्ता के लिए ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को व्हाइट हाउस आमंत्रित किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट