अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने रूस पर 'बड़ी प्रगति' की बात कही, विटकॉफ ने अलास्का में हुई बैठक के बारे में ये बताया
18-Aug-2025 9:27 AM
ट्रंप ने रूस पर 'बड़ी प्रगति' की बात कही, विटकॉफ ने अलास्का में हुई बैठक के बारे में ये बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में "रूस पर बड़ी प्रगति" की बात कही है.

वहीं ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई वार्ता के बारे में और जानकारी दी है.

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट किया, "रूस पर बड़ी प्रगति. जुड़े रहिए!"

इसके आगे उन्होंने ऐसा कुछ नहीं लिखा कि जिससे ये पता चल सके कि वो किस "बड़ी प्रगति" की बात कर रहे हैं.

इससे पहले, अपने एक पोस्ट में ट्रंप ने उन लोगों पर निशाना साधा, जो पुतिन के साथ हुई उनकी बैठक पर निशाना साध रहे हैं.

ट्रंप ने ये भी लिखा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर अलास्का में उनकी बैठक बेहतरीन रही.

विटकॉफ ने क्या कहा?

वहीं ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने सीएनएन से कहा कि पुतिन ने अमेरिका को यूक्रेन के लिए "मजबूत सुरक्षा गारंटी देने पर सहमति जाहिर की है, जिसे मैं बड़ा कदम कहूंगा."

बता दें कि शुक्रवार को पुतिन के साथ हुई बैठक के बाद अब सोमवार को ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मिलने वाले हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट