अंतरराष्ट्रीय
इसराइल में हज़ारों लोगों ने ग़ज़ा में चल रही जंग को ख़त्म करने और हमास से बंधकों की रिहाई के समझौते की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
तेल अवीव के "होस्टेजेस स्क्वायर" पर रविवार रात को भारी भीड़ जुटी.
एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल के कारण कुछ इलाकों में सड़कें, दफ्तर और विश्वविद्यालय बंद रहे. इस दौरान दिन भर में लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि ग़ज़ा शहर पर नियंत्रण करने की योजना से हमास के पास बंधक बनाए गए 20 लोगों की जान को खतरा है.
प्रदर्शन की आलोचना
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने विरोध प्रदर्शनों की आलोचना करते हुए कहा कि इससे "हमास का रुख और सख़्त हो जाएगा" और बंधकों की रिहाई में देरी होगी.
ग़ज़ा में युद्ध की शुरुआत 7 अक्तूबर 2023 को हमास के इसराइल पर हमले से हुई थी. इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बनाकर ग़ज़ा ले जाया गया था.
ग़ज़ा में हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसराइल के ग़ज़ा युद्ध में अब तक 61,000 से अधिक फ़लस्तीऩी मारे जा चुके हैं. (bbc.com/hindi)


