अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: बारिश और बाढ़ में अब तक 323 की मौत, 156 घायल
18-Aug-2025 8:45 AM
पाकिस्तान: बारिश और बाढ़ में अब तक 323 की मौत, 156 घायल

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में अधिकारियों के मुताबिक़ 17 अगस्त को शुरू हुई बारिश और बाढ़ के बाद 323 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीबीसी उर्दू के अनुसार, ज़्यादातर हादसे प्रांत के स्वात, बुनेर, बाजौर, तोरघर, मनसेहरा, शांगला और बट्टाग्राम ज़िलों में हुए हैं.

सबसे ज़्यादा प्रभावित बुनेर ज़िले में 217 लोगों की मौत हुई है.

बारिश और अचानक आई बाढ़ से 336 घर क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें 230 आंशिक और 106 पूरी तरह नष्ट हो गए.

पीडीएमए ने 17 से 19 अगस्त तक भारी और 21 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट