अंतरराष्ट्रीय

सीमा मुद्दों पर बातचीत के लिए चीन के विदेश मंत्री आएंगे भारत
17-Aug-2025 9:03 AM
सीमा मुद्दों पर बातचीत के लिए चीन के विदेश मंत्री आएंगे भारत

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि विदेश मंत्री वांग यी तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं.

भारत और चीन के बीच सीमा क्षेत्रों को लेकर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता होनी है, वांग यी इसमें शिरकत करेंगे.

मंत्रालय ने बताया है कि भारत के निमंत्रण पर विदेश मंत्री की यह यात्रा 18 से 20 अगस्त तक होगी.

वांग यी सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य हैं. इसके साथ ही चीन-भारत सीमा मामलों के वह चीन के विशेष प्रतिनिधि हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट