अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप-पुतिन की बैठक को लेकर दुनिया भर के नेताओं की ओर से आए ये बयान
17-Aug-2025 8:41 AM
ट्रंप-पुतिन की बैठक को लेकर दुनिया भर के नेताओं की ओर से आए ये बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार को अलास्का में बैठक हुई.

ट्रंप ने कहा है कि यह बैठक "बहुत अच्छी" रही. वहीं दुनिया भर के नेताओं ने ट्रंप-पुतिन की इस मुलाक़ात पर प्रतिक्रिया दी है.

जर्मनी के चांसलर फ़्रेडरिक मर्ज़ ने "स्थायी शांति" के लिए ट्रंप के प्रयासों की तारीफ़ की. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन जर्मनी पर भरोसा कर सकता है.

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि "यूक्रेन के भविष्य, पोलैंड की सुरक्षा और पूरे यूरोप के लिए मौजूदा हालात निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुके हैं" और पुतिन ने "एक बार फिर ख़ुद को चालाक और निर्दयी खिलाड़ी साबित किया है."

नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक शूफ़ ने कहा कि वह यूक्रेन को "सैन्य, वित्तीय और राजनीतिक समर्थन" देना जारी रखेंगे और रूस पर "कड़े प्रतिबंधों" से दबाव बनाएंगे.

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कल्लास ने कहा कि पुतिन का "निकट भविष्य में इस युद्ध को समाप्त करने का कोई इरादा नहीं है" और वह "वार्ताओं को लंबा खींचते जा रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे इससे बच निकलेंगे."

भारत ने ट्रंप और पुतिन की अलास्का में हुई बैठक का स्वागत किया है.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर बैठक का स्वागत करता है. शांति की दिशा में उनका नेतृत्व अत्यंत सराहनीय है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट