अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में हुई मुलाक़ात को 'दस में से दस' नंबर दिए.
उन्होंने बताया, "हमारी मुलाक़ात बहुत अच्छी रही. अब यूरोपीय भागीदारी के साथ समझौता कराना ज़ेलेंस्की पर निर्भर है."
ट्रंप ने कहा, "रूस और यूक्रेन अगली वार्ता करेंगे, जिसमें व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की दोनों भाग लेंगे. देखते हैं आगे क्या होता है."
ट्रंप ने यह भी कहा कि यह "बहुत गर्मजोशी भरी बैठक" थी और उन्हें लगता है कि "हम समझौते के बहुत करीब हैं."
फॉक्स न्यूज़ से बातचीत में ट्रंप ने उन बिंदुओं को बताने से इनकार कर दिया, जिनकी वजह से समझौता नहीं हो सका.
उन्होंने रूस के आक्रमण को न रोक पाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को दोषी ठहराया.
ट्रंप ने बताया कि एक समझौता होने वाला है और इसमें कैदियों की अदला-बदली भी शामिल हो सकती है. (bbc.com/hindi)