अंतरराष्ट्रीय

व्हॉट्सऐप का दावा- उस पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है रूस
15-Aug-2025 9:37 AM
व्हॉट्सऐप का दावा- उस पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है रूस

व्हाट्सऐप का कहना है कि रूस उसकी सेवाओं को रोकने की कोशिश कर रहा है क्योंकि वो यूज़र्स को सुरक्षित संचार की सुविधा देता है.

कंपनी ने कहा है कि वह रूस सहित हर जगह के यूज़र्स के लिए एन्क्रिप्टेड सेवाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करती रहेगी.

कंपनी का कहना है कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने कड़े क़ानून लागू किए हैं, जिसके तहत जंग की आलोचना करने पर लोगों को जेल हो सकती है, ऐसे में व्हाट्सऐप संचार का एक अहम साधन बन गया है.

बुधवार को रूसी अधिकारियों ने व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर वॉयस कॉल पर रोक लगाने की घोषणा की.

रूसी अधिकारियों का कहना है कि इनका इस्तेमाल धोखाधड़ी, वसूली और रूसी नागरिकों को हिंसक गतिविधियों में शामिल करने के लिए किया जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट