अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील की एक फै़क्टरी में धमाका, छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत
13-Aug-2025 9:36 PM
ब्राज़ील की एक फै़क्टरी में धमाका, छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत

ब्राज़ील के पराना राज्य में कुरितिबा शहर के पास एक फै़क्टरी में हुए धमाके में छह पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई है.

यह जानकारी आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने दी है.

विस्फोट स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह हुआ, जब फै़क्टरी में कई लोग काम कर रहे थे.

मरने वालों के अलावा इस धमाके से 7 लोग घायल भी हो गए हैं.

वहीं पराना के सुरक्षा मंत्री ने बाद में घोषणा की कि अब "बचे हुए लोगों के ज़िंदा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है."

फै़क्टरी की मालिक कंपनी एनेक्स ने कहा कि वह धमाके के कारणों की जांच कर रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट