अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में युद्धविराम को लेकर इसराइली पीएम नेतन्याहू ने क्या संकेत दिए हैं?
13-Aug-2025 9:31 PM
ग़ज़ा में युद्धविराम को लेकर इसराइली पीएम नेतन्याहू ने क्या संकेत दिए हैं?

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने संकेत दिया है कि ग़ज़ा में युद्ध रोकने की कोशिशें अब सभी बचे हुए बंधकों को एक साथ छुड़ाने पर केंद्रित हैं.

पहले जो योजना बनाई जा रही थी, उसमें 60 दिन का युद्धविराम और कुछ जीवित इसराइली बंधकों की रिहाई शामिल थी.

हमास का कहना है कि उसके नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र के अधिकारियों के साथ शुरुआती बातचीत के लिए राजधानी काहिरा में है.

ख़बरों के मुताबिक़, मध्यस्थों को उम्मीद है कि आने वाले हफ़्तों में समझौता कराया जा सकता है.

पिछले महीने इसराइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत टूटने के बाद, इसराइल ने एक विवादित योजना की घोषणा की.

इस घोषणा के तहत वह अपना सैन्य अभियान बढ़ाकर पूरे ग़ज़ा पट्टी पर कब्ज़ा करेगा.

इसमें वे इलाके़ भी शामिल हैं जहां लगभग 20 लाख फ़लस्तीनी शरण लिए हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट