अंतरराष्ट्रीय
कनाडा के ओटावा शहर में एक मुस्लिम महिला पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा है कि नफ़रत और हिंसा फैलाने वालों के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है.
उन्होंने एक्स पर लिखा है, "सोमवार को एक मुस्लिम महिला पर बस में बिना किसी उकसावे के हमला हुआ. उसे धमकियां और गालियां दी गईं. इसके लिए अपराधी के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए."
प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा, "हमारी संवेदनाएं पीड़िता के साथ हैं. हमारे देश में काम और स्कूल पर जाते समय किसी को असुरक्षित नहीं होना चाहिए."
कनाडा मुस्लिम एसोसिएशन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया है, "11 अगस्त को, मॉर्गन्स ग्रांट क्षेत्र जाने वाली बस में एक महिला के साथ मारपीट की गई थी. वह महिला हिजाब में थी."
वहीं कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने एक्स पर लिखा है, "ग़ज़ा में स्थिति बहुत ही पीड़ादायक स्थिति में पहुंच गई है. यहां भुखमरी रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है. ऐसे में इसराइल सरकार से अपील करते हैं कि गैर-सरकारी संगठनों को मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति प्रदान करे." (bbc.com/hindi)


