अंतरराष्ट्रीय

नेपाल ने पर्वतों पर चढ़ाई के लिए उठाया ये क़दम
13-Aug-2025 9:31 AM
नेपाल ने पर्वतों पर चढ़ाई के लिए उठाया ये क़दम

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल अगले दो सालों तक अपनी 97 पर्वत चोटियों पर चढ़ाई को मुफ़्त करने जा रहा है.

ये क़दम देश के कुछ दूरदराज़ के इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के मक़सद से उठाया गया है.

यह फै़सला ऐसे समय आया है जब दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए पीक सीजन के दौरान परमिट शुल्क सितंबर से बढ़ाकर 15 हज़ार डॉलर कर दिया जाएगा.

यह लगभग एक दशक में पहली बार है जब शुल्क में बढ़ोतरी हो रही है.

नेपाल के पर्यटन विभाग ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि यह पहल देश के 'अनदेखे पर्यटन स्थलों' के लिए अहम होगी.

पर्वतारोहण नेपाल के लिए आय का एक बड़ा स्रोत है. यहां दुनिया की 10 सबसे ऊंची चोटियों में से आठ मौजूद हैं.

पिछले साल नेपाल को पर्वतारोहण फ़ीस से 5.9 मिलियन डॉलर (लगभग 51.71 करोड़ रुपये) की कमाई हुई, जिसमें से तीन-चौथाई से ज़्यादा हिस्सा एवरेस्ट से आया.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट