अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की कथित 'परमाणु' धमकी के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी धमकी दी है.
इस्लामाबाद में एक समारोह में उन्होंने मंगलवार को कहा, "मैं दुश्मन ये बताना चाहता हूं कि तुम हमारा पानी बंद करने की धमकी देते हो तो ये बात जहन में रखना कि पाकिस्तान की 'एक बूंद' भी तुम छीन नहीं सकते."
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "मुझे कसम है कि अगर तुमने ये हरकत की तो दोबारा तुम्हें वो सबक सिखाएंगे कि तुम कानों को हाथ लगाओगे."
भारत ने 23 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था. इस संधि के तहत पाकिस्तान को पानी मिलता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हमले के बाद और पहले भी कहा था कि ख़ून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है.
शहबाज़ शरीफ़ की धमकी पर भारत की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. (bbc.com/hindi)