अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले ज़ेलेंस्की का आरोप: रूस बढ़ा रहा है सैनिकों की तैनाती
12-Aug-2025 9:50 AM
ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले ज़ेलेंस्की का आरोप: रूस बढ़ा रहा है सैनिकों की तैनाती

रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम कराने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को मुलाक़ात होनी है.

इस मुलाक़ात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि पुतिन केवल युद्धविराम का दिखावा कर रहे हैं, वह वास्तव में इसके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.

ज़ेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, "आज ख़ुफ़िया और सैन्य कमान की ओर से एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि पुतिन क्या तैयारी कर रहे हैं. यह बिल्कुल साफ़ है कि पुतिन न तो युद्धविराम की तैयारी कर रहे हैं और न ही युद्ध को समाप्त करने की."

उन्होंने कहा, "पुतिन केवल अमेरिका के साथ होने वाली बैठक को अपनी व्यक्तिगत जीत के तौर पर पेश करना चाहते हैं और फिर पहले की तरह ही यूक्रेन पर दबाव डालते रहना चाहते हैं."

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि अब तक उन्हें ऐसे कोई भी संकेत नहीं मिले हैं, जिसमें रूसियों को युद्ध के बाद की तैयारी के लिए कुछ कहा गया हो.

ज़ेलेंस्की ने कहा, "इसके उलट रूस अपने सैनिकों और बलों की तैनाती कर रहा है, जो नई आक्रामक सैन्य कार्रवाइयों की तैयारी का संकेत देते हैं. अगर कोई शांति की तैयारी करता है तो वह ऐसा नहीं करता."

ट्रंप और पुतिन के बीच इस हफ़्ते शुक्रवार को मुलाक़ात होनी है. ट्रंप ने कहा है कि इस मुलाक़ात के दौरान वह यूक्रेन के कुछ हिस्से रूस से वापस लेने की कोशिश करेंगे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट