अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में जन्म दर घटने से सेना में जवानों की संख्या में कमी
12-Aug-2025 9:16 AM
दक्षिण कोरिया में जन्म दर घटने से सेना में जवानों की संख्या में कमी

-कोह इवे

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार देश में जन्म दर में गिरावट के कारण सेना में जवानों की संख्या घटकर 4.5 लाख रह गई है.

सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद चू मी-ए ने रविवार को यह रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया है​ कि पिछले छह सालों में सैन्यबल में 20 फ़ीसदी की गिरावट आई है.

इसके कारण डिवीजन की संख्या साल 2006 में 59 से घटकर 42 रह गई है.सैनिकों की कमी के कारण कई यूनिट्स को या तो बंद कर दिया गया है या अन्य यूनिट्स में मिला दिया गया है.

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया है​ कि दक्षिण कोरिया में बच्चों के जन्म देने की दर प्रति महिला 0.75 बच्चे है. यह दर दुनिया में सबसे कम है.

दक्षिण कोरिया में अनिवार्य सैन्य सेवा इसलिए बरकरार है क्योंकि देश अभी भी तकनीकी रूप से अपने परमाणु-सशस्त्र पड़ोसी उत्तर कोरिया के साथ युद्धरत है.

जुलाई में दक्षिण कोरियाई शोधकर्ताओं द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में सुझाव दिया गया था कि देश को उत्तर कोरिया के हमले से बचाव के लिए कम से कम पांच लाख सैनिकों की आवश्यकता होगी.

इसमें एक लाख तीस हज़ार सक्रिय सैनिक हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट