अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में क्यों लगाया सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल?
12-Aug-2025 9:10 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में क्यों लगाया सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल की घोषणा करते हुए राजधानी के पुलिस विभाग (एमपीडी) को केंद्रीय नियंत्रण में ले लिया है.

इस बीच वॉशिंगटन की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों और एफ़बीआई एजेंटों की तैनाती कर दी गई है.

ये शहर से आपराधिक गिरोहों पर नियंत्रण पाने का काम करेंगे.

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया, "डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट का इस्तेमाल करते हुए हम वॉशिंगटन डीसी पुलिस विभाग को केंद्रीय नियंत्रण में ले रहे हैं."

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “आप नहीं चाहेंगे कि लूटपाट हो, बलात्कार हो, गोली मार दी जाए या हत्या कर दी जाए.”

ट्रंप ने कहा कि वॉशिंगटन डीसी में हत्या की दर "धरती पर सबसे ख़राब स्थानों" से भी अधिक है और कार चोरी की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

ट्रंप ने दावा किया कि राजधानी पर “हिंसक गिरोहों, खूनी अपराधियों, नशे के आदी लोगों और बेघर व्यक्तियों” का कब्ज़ा हो गया है.

उन्होंने एक पूर्व कर्मचारी पर हमले का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्हें “गुंडों के गिरोह ने बेरहमी से पीटा और खून से लथपथ छोड़ दिया.”

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारियों, एक डेमोक्रेटिक सांसद और एक इंटर्न पर भी हमले हुए हैं, जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है और यह अमेरिका के लिए ख़तरा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट