अंतरराष्ट्रीय

एनवीडिया और एएमडी चीन में एआई चिप बिक्री से होने वाली कमाई का 15 फ़ीसदी अमेरिकी सरकार को देंगे
12-Aug-2025 8:43 AM
एनवीडिया और एएमडी चीन में एआई चिप बिक्री से होने वाली कमाई का 15 फ़ीसदी अमेरिकी सरकार को देंगे

एनवीडिया और एएमडी ने चीन में अपनी एआई चिप बिक्री से होने वाली कमाई का 15 फ़ीसदी हिस्सा अमेरिकी सरकार को देने पर सहमति जताई है.

अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले शक्तिशाली चिप की बिक्री चीन को करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

सुरक्षा विशेषज्ञों ने एनवीडिया के एच20 चिप के चीन निर्यात पर गहरी चिंता जताते हुए राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखा था.

एनवीडिया के एच20 चिप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के लिए किया जाता है.

एच20 चिप विशेष रूप से चीनी बाजार के लिए विकसित किए गए थे. इस साल अप्रैल में ट्रंप सरकार ने इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था.

एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग ने चीन में चिप बिक्री के लिए महीनों तक पैरवी की और पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की थी.

एनवीडिया ने बीबीसी को बताया, "हम दुनियाभर के बाजारों में अपनी भागीदारी के लिए अमेरिकी सरकार की तरफ़ से निर्धारित नियमों का पालन करते हैं. हालांकि हमने कई महीनों से चीन को एच20 नहीं भेजा है."

फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, एएमडी भी चीन में अपने एमआई 308 चिप की बिक्री से होने वाली कमाई का 15 फ़ीसदी हिस्सा अमेरिकी सरकार को देगा.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट