अंतरराष्ट्रीय
-टैबी विल्सन
तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बलिकेसिर में रविवार शाम आए 6.1 तीव्रता के भूकंप से एक महिला की मौत हो गई.
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि भूकंप का केंद्र सिन्दिरगी शहर था. यहां 81 साल की महिला को मलबे से निकालने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.
अली येरलिकाया ने बताया कि भूकंप के झटकों से 16 इमारतें ढह गईं. इसमें 29 लोग घायल हुए हैं.
तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 07:53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो इस्तांबुल तक पहुंचे.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन ने एक बयान जारी कर भूकंप से प्रभावित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि सभी राहत और बचाव कार्यों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
गृह मंत्री येरलिकाया ने बताया कि राहत और बचाव अभियान अब समाप्त हो चुके हैं और गंभीर नुकसान या अन्य किसी के हताहत होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.(bbc.com/hindi)


