अंतरराष्ट्रीय
-एमी वॉकर
अल जज़ीरा ने कहा है कि ग़ज़ा के अल-शिफ़ा अस्पताल के नज़दीक हुए इसराइली हमले में उसके चार पत्रकारों की मौत हो गई है.
अल जज़ीरा के मुताबिक़, इसराइली हमले के वक्त संवाददाता अनस अल-शरीफ़ और मोहम्मद कुरैके, कैमरापर्सन इब्राहिम ज़हीर और मोहम्मद नौफ़ाल अस्पताल के मेन गेट पर पत्रकारों के लिए बने एक टेंट में थे.
क़रीब दो हफ़्ते पहले अल जज़ीरा ने इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ़) की निंदा की थी और कहा था कि ग़ज़ा में अल-शरीफ़ सहित उसके पत्रकारों के ख़िलाफ़ चलाया जा रहा अभियान 'उकसावे का अभियान' है.
हमले के कुछ देर बाद आईडीएफ़ ने पुष्टि की कि उसने अनस अल-शरीफ़ पर हमला किया है. आईडीएफ़ ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया कि वह "हमास में एक आतंकवादी सेल के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे".
आईडीएफ़ ने हमले में मारे गए अन्य किसी भी पत्रकार का ज़िक्र नहीं किया.
अल जज़ीरा के मैनेजिंग एडिटर मोहम्मद मोआवाद ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि अल-शरीफ़ ग़ज़ा के भीतर, ख़बरें देने वाली दुनिया की 'एकमात्र आवाज़' थे. (bbc.com/hindi)


