अंतरराष्ट्रीय

यूरोप के सहयोगी बोले- शांति वार्ता बिना यूक्रेन को शामिल किए नहीं हो सकती
10-Aug-2025 11:17 AM
यूरोप के सहयोगी बोले- शांति वार्ता बिना यूक्रेन को शामिल किए नहीं हो सकती

-स्टुअर्ट लाउ

यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों ने कहा है कि रूस के साथ किसी भी शांति वार्ता में कीएव को शामिल किया जाना चाहिए.

सहयोगियों ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि उसके बिना कोई भी शांति वार्ता नहीं हो सकती.

यह ख़बर ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन में युद्ध को लेकर वार्ता करने की तैयारी कर रहे हैं.

ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, पोलैंड, फ़िनलैंड और यूरोपियन यूनियन के नेताओं द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, "यूक्रेन में शांति का मार्ग कीएव के बिना तय नहीं किया जा सकता है."

ट्रंप और पुतिन के बीच होने जा रही वार्ता में यूक्रेन को अभी तक आमंत्रित नहीं किया गया है.

यूक्रेन को शामिल न करने से चिंतित यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के बिना कोई भी समझौता "अमान्य" होगा.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप, पुतिन और ज़ेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक करने के इच्छुक हैं लेकिन पुतिन की इच्छा के अनुसार 15 जुलाई की बैठक ट्रंप और पुतिन के बीच होगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट