अंतरराष्ट्रीय
इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को सुबह की बैठक में इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के ग़ज़ा पर नियंत्रण करने की योजना को मंज़ूरी दे दी.
इस पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान जारी किया है.
इसमें ग़ज़ा पर नियंत्रण की स्वीकृत योजनाओं और "युद्ध समाप्त करने के लिए पांच बिंदुओं" का विवरण दिया गया है.
इसके बारे में बताया गया है कि इसे कैबिनेट ने बहुमत से पास किया है. इसमें कहा गया है, "आईडीएफ युद्ध क्षेत्रों के बाहर नागरिक आबादी को मानवीय सहायता प्रदान करते हुए ग़ज़ा पर नियंत्रण करने की तैयारी करेगा," और "युद्ध समाप्त करने" के लिए पांच बिंदुओं पर काम करेगा.
हमास का निरस्त्रीकरण
सभी बंधकों की वापसी - जीवित और मृत
ग़ज़ा में विसैन्यीकरण
ग़ज़ा पर इसराइल का सुरक्षा नियंत्रण
हमास और फ़लस्तीनी प्राधिकरण मुक्त वैकल्पिक नागरिक सरकार
नेतन्याहू ने गुरुवार को फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, "हम पूरे ग़ज़ा पर नियंत्रण चाहते हैं. अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम वहां (ग़ज़ा) से हमास को हटाना चाहते हैं...हम ग़ज़ा को हमास के आतंक से मुक्त करना चाहते हैं." (bbc.com/hindi)


