अंतरराष्ट्रीय
संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ने ग़ज़ा में अपने सैन्य अभियान का विस्तार किया तो इसके परिणाम "विनाशकारी" होंगे.
यह चेतावनी ऐसी खबरों के बीच दी गई है, जब इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ग़ज़ा पर पूर्ण कब्ज़े की योजना बना रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव मिरोस्लाव जेन्का ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि ऐसा कदम "बेहद चिंताजनक" होगा. इससे और अधिक फ़लस्तीनियों के साथ-साथ हमास के पास इसराइली बंधकों की ज़िंदगी भी ख़तरे में पड़ सकती है.
इसराइली मीडिया ने बताया कि नेतन्याहू गुरुवार को इसराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल से मिलने की योजना बना रहे हैं.
एक वरिष्ठ इसराइली अधिकारी के हवाले से कहा गया, "शर्तें तय हो चुकी हैं. हम ग़ज़ा पट्टी पर जीतने और हमास को हराने के लिए प्रयासरत हैं."
इसराइली सुरक्षा कैबिनेट की बैठक गुरुवार को होने जा रही है. इस बैठक में ग़ज़ा में सैन्य कार्रवाई की मंजूरी दी जा सकती है. (bbc.com/hindi)


