अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन में युद्धविराम पर रूस की सहमति के लिए शुक्रवार की डेडलाइन से पहले अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ़ ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की.
स्टीव विटकॉफ़ बुधवार सुबह रूस पहुंचे. रूसी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ पुतिन और विटकॉफ़ की बातचीत तीन घंटे चली.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुतिन के एक सहयोगी ने इस मुलाक़ात को "उपयोगी और रचनात्मक" बताया है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि रूस और अमेरिका के बीच रणनीतिक सहयोग विकसित करने की संभावना पर चर्चा हुई.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि अगर रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध ख़त्म करने के लिए कदम नहीं उठाए, तो उसे भारी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.
इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है. (bbc.com/hindi)


