अंतरराष्ट्रीय

हमास ने इसराइली बंधक का वीडियो जारी किया, परिवार ने भूखा रखने का लगाया आरोप
03-Aug-2025 8:44 AM
हमास ने इसराइली बंधक का वीडियो जारी किया, परिवार ने भूखा रखने का लगाया आरोप

-जारोस्लाव लुकिव

ग़ज़ा में इसराइली बंधक एव्याटर डेविड के परिवार ने हमास पर 'प्रोपेगैंडा कैंपेन' के तहत उन्हें जानबूझकर भूखा रखने का आरोप लगाया है.

हमास की ओर से एक वीडियो जारी होने के बाद शनिवार को डेविड के परिवार का बयान आया. इस वीडियो में बेहद कमज़ोर हो चुके डेविड को संकरी और कंक्रीट की बनी सुरंग में दिखाया गया है.

24 साल के डेविड को हमास ने सात अक्तूबर 2023 को बंधक बना लिया था. इसके बाद से वह अभी तक हमास की क़ैद में हैं. डेविड को दक्षिणी इसराइल में एक संगीत समारोह के दौरान बंधक बनाया गया था.

उनके परिवार ने कहा, "हम अपने प्रिय बेटे और भाई एव्याटर डेविड को ग़ज़ा में हमास की सुरंगों में जानबूझकर और निंदनीय रूप से भूखा मरते हुए देखने को मजबूर हैं- एक ज़िंदा कंकाल, जिसे ज़िंदा दफ़ना दिया गया."

डेविड के परिवार ने इसराइली सरकार और वैश्विक समुदाय से अनुरोध किया है कि 'एव्याटर को बचाने के लिए जो कुछ भी संभव है वह किया जाए'.

हमास ने जो वीडियो जारी किया है उसमें एव्याटर डेविड को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि "मैंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है... मुझे पीने के लिए पानी भी बहुत मुश्किल से मिलता है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट