अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने चीन की मदद से लॉन्च किया सैटेलाइट
01-Aug-2025 9:02 AM
पाकिस्तान ने चीन की मदद से लॉन्च किया सैटेलाइट

चीन के शिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से पाकिस्तान ने अपना रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है.

बयान में कहा गया, "यह सैटेलाइट उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें भेजेगा, जिससे पाकिस्तान को शहरों की योजना बनाने, सड़कों और इमारतों का विकास करने, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, खेती पर नज़र रखने, जलवायु बदलाव को समझने जैसे बेहतर इस्तेमाल में मदद मिलेगी."

बयान के मुताबिक़ इस सैटेलाइट को पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी सुपार्को ने चीन की कंपनियों सीईटीसी और माइक्रोसैट के साथ मिलकर तैयार किया है.

बयान में आगे कहा गया कि इसका मक़सद देश के विकास को आगे बढ़ाना और लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट