अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का बयान- 'ट्रेड टीम भारत से थोड़ी निराश है'
01-Aug-2025 8:49 AM
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का बयान- 'ट्रेड टीम भारत से थोड़ी निराश है'

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूरी ट्रेड टीम भारत के साथ व्यापार वार्ता को लेकर थोड़ी 'निराश' हो गई है.

वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का बयान ऐसे समय आया है जब बुधवार को ट्रंप ने घोषणा की थी कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.

स्कॉट बेसेंट ने सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे नहीं पता आगे क्या होगा. ये भारत पर निर्भर करता है."

उन्होंने कहा, "भारत शुरू में बातचीत की मेज़ पर आया था, लेकिन उसके बाद उसने चीज़ों को बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ाया."

वित्त मंत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि राष्ट्रपति और पूरी ट्रेड टीम भारत से थोड़ी निराश है. इसके अलावा, भारत रूस से प्रतिबंधित तेल का एक बड़ा खरीदार रहा है, जिसे वे फिर रिफ़ाइन करके बेचते हैं."

इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 25 फ़ीसदी टैरिफ़ को लेकर कहा था, "अमेरिका के इस क़दम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट