अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में पर्वतारोहण के दौरान ओलंपियन लॉरा डालमायर की मौत
31-Jul-2025 8:43 AM
पाकिस्तान में पर्वतारोहण के दौरान ओलंपियन लॉरा डालमायर की मौत

दो बार की ओलंपिक चैंपियन लॉरा डालमायर की पाकिस्तान में पर्वतारोहण अभियान के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई.

जर्मनी की निवासी लॉरा डालमायर सोमवार को काराकोरम पर्वतों में चढ़ाई अभियान के दौरान गिर रही चट्टानों के बीच फंस गई थीं.

पर्वतारोहण में उनकी साथी मरीना इवा ने करीब 18,700 फीट की ऊंचाई पर हुई इस दुर्घटना के बाद आपातकालीन सेवाओं को जानकारी दी.

इसके बाद जर्मनी और अमेरिका के विशेषज्ञ पर्वतारोहियों वाले बचाव दल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण उनकी तलाश में बाधा आई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट