अंतरराष्ट्रीय

हैदराबाद, 30 जुलाई। भारतीय सुनामी पूर्व चेतावनी केंद्र (आईटीईडब्ल्यूसी) ने बुधवार को कहा कि रूस के कामचटका के पूर्वी तट पर आए 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद भारतीय तट पर सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
केंद्र ने सुबह जारी एक बुलेटिन में कहा, "पूर्व-निर्धारित परिदृश्य माडल के आधार पर, भारत के लिए कोई खतरा नहीं है।"
बुलेटिन में कहा गया है कि आईटीईडब्ल्यूसी-आईएनसीओआईएस द्वारा तब तक कोई और बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा जब तक कि अन्य जानकारी उपलब्ध न हो जाए।
आईटीईडब्ल्यूसी-भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) यहां प्रगति नगर में स्थित है।
बुधवार तड़के रूस के फार ईस्ट में दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक भूकंप आया। 8.8 तीव्रता के इस भूकंप से जापान और अलास्का में छोटी सुनामी लहरें पैदा हुईं और हवाई, उत्तरी और मध्य अमेरिका तथा न्यूजीलैंड में चेतावनी जारी की गई। (भाषा)