अंतरराष्ट्रीय

सुनामी की चेतावनी के बीच ट्रंप ने लोगों से कहा- 'मजबूत रहें, सुरक्षित रहें'
30-Jul-2025 11:32 AM
सुनामी की चेतावनी के बीच ट्रंप ने लोगों से कहा- 'मजबूत रहें, सुरक्षित रहें'

रूस में आए भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि अलास्का और अमेरिका के प्रशांत तट में सुनामी को लेकर निगरानी की जा रही है.

ट्रंप ने एक्स पर लिखा, "प्रशांत महासागर में आए भीषण भूकंप के कारण हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अलास्का और अमेरिका के प्रशांत तट में सुनामी को लेकर निगरानी जारी है."

उन्होंने बताया कि जापान भी निगरानी कर रहा है.

ट्रंप ने सुनामी से जुड़ी जानकारियों के लिए लोगों से tsunami.gov पर विज़िट करने की अपील की और कहा, "मजबूत रहें, सुरक्षित रहें".

उधर, आपदा से बचने के लिए लोग हवाई छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. हवाई के अधिकारियों ने कहा कि हवाई में कुछ ही घंटों में सुनामी का प्रभाव देखने को मिल सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट