अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को स्थित भारत के कांसुलेट जनरल ने कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका के अन्य पश्चिमी तटीय राज्यों और हवाई में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.
कांसुलेट जनरल ने कहा है, "हम रूस के कमचटका प्रायद्वीप में हाल ही में आए 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद संभावित सुनामी के खतरे पर नज़र रख रहे हैं."
"कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका के अन्य पश्चिमी तटीय राज्यों और हवाई में रहने वाले भारतीय नागरिकों को कुछ कदम उठाने की सलाह दी जाती है.
स्थानीय अलर्ट का पालन करें: स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन और अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्रों सहित अमेरिकी अधिकारियों की ओर से जारी अलर्ट पर नज़र रखें
अगर सुनामी की चेतावनी जारी की जाती है, तो ऊंचे स्थानों पर चले जाएं
तटीय इलाक़ों में जाने से बचें
आपातकाल के लिए तैयार रहें और अपने उपकरणों को चार्ज रखें"
इसके अलावा भारतीय कांसुलेट जनरल ने भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर और मेल आई भी जारी की है. (bbc.com/hindi)
हेल्पलाइन नंबर:+1-415-483-6629
ईमेल: [email protected]


