अंतरराष्ट्रीय

नाइजीरिया: अपहर्ताओं ने फिरौती मिलने के बाद भी 38 बंधकों की हत्या की
29-Jul-2025 8:47 AM
नाइजीरिया: अपहर्ताओं ने फिरौती मिलने के बाद भी 38 बंधकों की हत्या की

एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि नाइजीरिया में अपहर्ताओं ने कम से कम 38 लोगों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी है, जबकि उनकी रिहाई के लिए फिरौती की रकम दी जा चुकी थी.

घटनाक्रम के अनुसार, मार्च में उत्तरी ज़म्फारा राज्य में बंगा गांव से 56 लोगों को अगवा कर लिया गया था.

नाइजीरियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बंदूकधारियों ने अपहरण के बाद प्रति व्यक्ति दस लाख नाइरा (655 डॉलर) की फिरौती मांगी.

स्थानीय सरकार के चेयरमैन मन्निरू हैदरा कौरा ने कहा कि मारे गए लोगों में से अधिकांश युवा थे, जिन्हें 'भेड़ों की तरह काटा गया.'

हैदरा ने कहा, "अपहर्ताओं ने फिरौती की रकम मांगी और कुछ देर की बातचीत के बाद उन्हें वह रकम दे दी गई. इसके बाद उन्होंने शनिवार को 17 महिलाओं और एक युवा लड़के सहित 18 लोगों को रिहा कर दिया."

शनिवार को रिहा किए गए लोगों में से 16 अस्पताल में उपचार करा रहे हैं, जबकि मारे गए 38 लोगों के शव वापस मिलने की संभावना नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट