अंतरराष्ट्रीय

चीन: राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से 30 लोगों की मौत
29-Jul-2025 8:45 AM
चीन: राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से 30 लोगों की मौत

चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो गई है. बीजिंग प्रशासन ने बाढ़ की आपातकालीन चेतावनी जारी की है.

बीते हफ़्ते शनिवार से शुरू हुई बारिश की वजह से अब तक 80 हज़ार से ज़्यादा लोगों को दूसरी जगह जाना पड़ा है. अनुमान लगाया गया है कि मंगलवार दोपहर तक भारी बारिश जारी रहेगी.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बाढ़ में लापता 'सभी लोगों' को ढूंढने और राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं.

जिनपिंग ने सोमवार को कहा, "बाढ़ से लापता या फंसे हुए लोगों को ढूंढने और उन्हें बचाने और प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को दूसरी जगह ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए."

जुलाई महीने में बीजिंग में कई बार बाढ़ आई. इसमें से सबसे भीषण बाढ़ जुलाई 2012 में आई थी, जब एक दिन में बीजिंग 190 में मि.मी. बारिश हुई थी.

इस बाढ़ में 79 लोगों की मौत हुई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट