अंतरराष्ट्रीय

बराक ओबामा बोले- 'ग़ज़ा में लोगों तक खाना नहीं पहुंचने देने का कोई तर्क नहीं है'
28-Jul-2025 11:29 AM
बराक ओबामा बोले- 'ग़ज़ा में लोगों तक खाना नहीं पहुंचने देने का कोई तर्क नहीं है'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ग़ज़ा में लोगों तक सहायता पहुंचने की अनुमति दी जानी चाहिए, लोगों से खाना और पानी दूर रखने का कोई तर्क नहीं है.

ओबामा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की दो रिपोर्ट्स साझा कीं. इन रिपोर्ट्स में ग़ज़ा में भुखमरी, कुपोषण और अकाल को लेकर बात की गई है और कहा गया है कि दुनिया ग़ज़ा की यह स्थिति देखकर चुप नहीं रह सकती.

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "ग़ज़ा संकट के स्थायी समाधान के लिए इसराइली बंधकों की रिहाई और इसराइली सैन्य अभियान को ख़त्म करना ज़रूरी है. ऐसे आर्टिकल्स निर्दोष लोगों की भुखमरी से होने वाली मौतों की त्रासदी को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की ज़रूरत पर ज़ोर देते हैं."

ओबामा ने कहा, "ग़ज़ा में लोगों तक सहायता पहुंचने की अनुमति दी जानी चाहिए. लोगों से खाना और पानी दूर रखने का कोई तर्क नहीं है."

ग़ज़ा में खाने की कमी की वजह से अकाल की स्थिति बन गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है कि ग़ज़ा में कुपोषण 'ख़तरनाक स्तर' पर पहुंच गया है और यह तेज़ी से बढ़ रहा है.

रविवार को जॉर्डन और यूएई ने हवाई मार्ग से सहायता सामग्री गिराई है.

वहीं, इसराइल ने कहा है कि वह ग़ज़ा के कुछ हिस्सों में हर रोज़ 10 घंटे के लिए सैन्य अभियान रोकेगा और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ओर से सहायता सामग्री भेजे जाने के लिए कॉरिडोर खोलेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट