अंतरराष्ट्रीय

-एमिली एटकिंसन और बेथनी बेल
जर्मनी के दक्षिण-पश्चिम इलाक़े में एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई है. पुलिस के मुताबिक़, इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
ट्रेन ऑपरेटर डॉयचे बान ने बताया है कि 'अज्ञात कारणों' से श्टुटगार्ट के पास रीटलिंगेन में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हादसे के कुछ वक्त पहले इस इलाक़े में तूफ़ान आया था.
जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक़, ट्रेन में लगभग 100 यात्री सवार थे. स्थानीय समयानुसार शाम 6:10 बजे एक जंगली इलाक़े में ट्रेन के कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
जर्मनी के चांसलर फ़्रिड्रिख़ मर्त्ज़ ने एक्स पर पोस्ट किया कि वह हादसे के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताते हैं.
मर्त्ज़ ने कहा कि वह गृह मंत्री और परिवहन मंत्री के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी ज़रूरी मदद करने का अनुरोध किया है.
घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें ट्रेन के डिब्बे पलटे हुए दिखाई दे रहे हैं और भारी संख्या में आपातकालीन टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. (bbc.com/hindi)