अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका और यूरोपीय संघ ट्रेड डील पर हुए राज़ी, अब इतना फ़ीसदी लगेगा टैरिफ़
28-Jul-2025 8:35 AM
अमेरिका और यूरोपीय संघ ट्रेड डील पर हुए राज़ी, अब इतना फ़ीसदी लगेगा टैरिफ़

-सारा स्मिथ
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते पर सहमति बन गई है. दोनों पक्ष यूरोपीय संघ के सभी उत्पादों पर 15 फ़ीसदी अमेरिकी टैरिफ़ लगाने पर राज़ी हुए हैं.

यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच स्कॉटलैंड में हुई मुलाक़ात के दौरान हुआ.

ट्रंप ने शुक्रवार को 30 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की धमकी दी थी. हालांकि, उससे आधे में दोनों साझेदारों के बीच सहमति बन गई.

ट्रंप ने कहा है कि 27 सदस्यों वाला यूरोपीय संघ कुछ उत्पादों पर ज़ीरो टैरिफ़ के साथ अमेरिकी निर्यातकों के लिए अपने बाज़ार खोलेगा.

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष ने भी इस समझौते की तारीफ़ की. उन्होंने कहा है कि इस समझौते से दोनों सहयोगियों के बीच स्थिरता आएगी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने के लिए प्रमुख अमेरिकी साझेदारों के ख़िलाफ़ टैरिफ़ लगाया है.

यूरोपीय संघ के अलावा भी उन्होंने ब्रिटेन, जापान, इंडोनेशिया, फिलीपींस, और वियतनाम के साथ व्यापार समझौते किए हैं. हालांकि, ट्रंप अपने '90 दिनों में 90 समझौते' के लक्ष्य को नहीं पा सके हैं.


अन्य पोस्ट