अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में मदद सामग्री गिराए जाने की इसराइल की घोषणा को नाकाफ़ी क्यों बताया जा रहा?
27-Jul-2025 8:52 AM
ग़ज़ा में मदद सामग्री गिराए जाने की इसराइल की घोषणा को नाकाफ़ी क्यों बताया जा रहा?

-जो इनवुड

सहायता एजेंसी के नेताओं ने ग़ज़ा में इसराइल की ओर से हवाई मार्ग से राहत सामग्री गिराए जाने को "ध्यान भटकाना" क़रार दिया है.

इन नेताओं का कहना है कि इससे ग़ज़ा में गहराता भुखमरी का संकट दूर नहीं हो पाएगा.

इंटरनेशनल रेस्क्यू कमिटी के किरॉन डोनेली ने कहा कि हवाई मार्ग से सहायता सामग्री गिराकर कभी भी ज़रूरी मात्रा या गुणवत्ता वाली सहायता मुहैया नहीं कराई जा सकती.

इसराइली सेना ने रविवार को ग़ज़ा पट्टी में हवाई मार्ग से राहत सामग्री गिराए जाने की जानकारी दी थी.

साथ ही, इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने संयुक्त राष्ट्र सहायता काफिलों के लिए मानवीय गलियारों की भी घोषणा की है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जॉर्डन की ओर से आने वाले दिनों में हवाई सहायता गिराए जाने की उम्मीद है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार हवाई सहायता के ज़रिए ग़ज़ा में मदद पहुंचाने के लिए "हर संभव प्रयास" कर रही है.

ग़ज़ा में भुखमरी

बता दें कि 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों और मानवाधिकार समूहों ने ग़ज़ा में बड़े पैमाने पर भुखमरी की चेतावनी दी है.

हमास की ओर से संचालित ग़ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कुपोषण के कारण पाँच और मौतों की सूचना दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से खाने की कमी के कारण ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 127 हो गई है. इनमें 85 बच्चे भी शामिल हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट