अंतरराष्ट्रीय
थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष के बीच भारत के दूतावास ने जारी की एडवाइज़री
26-Jul-2025 12:09 PM
.png)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच दो दिनों से सीमा पार संघर्ष चल रहा है. इसी को देखते हुए भारत ने वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.
कंबोडिया में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा, "कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर चल रही झड़पों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है."
इससे पहले थाईलैंड ने कंबोडिया की सीमा से सटे आठ ज़िलों में मार्शल लॉ का ऐलान कर दिया था.
दोनों देशों के बीच गुरुवार को शुरू हुई झड़पों के बाद से अब तक कम से कम 16 लोग मारे गए हैं और 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.
थाईलैंड और कंबोडिया एक दूसरे पर पहले गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे